नुकसान




सेठ की दुकान में चोरी हो गई । सेठ ने थाने में रपट लिखवा दी ।
अगले दिन सेठ की दुकान पर तीन सिपाही आ पहुंचे और पूछताछ करने लगे । फिर एक सिपाही ने एक बोरी में से थोड़े भूगड़े (भुने हुए चने) उठाये और खाने लगा । दूसरे ने थोड़ी मूंगफली की मुट्ठी भर ली और तीसरे ने पतासे खाने शुरु कर दिये ।
थोड़ी देर बात थाणेदार आया और सेठ से बोला - सेठ, कितने का नुकसान हुआ ?
सेठ ने जवाब दिया - जी, नुकसान खतम कित हुया सै, ईबै तै होण ए लाग रहया सै !!




Share your views...

0 Respones to "नुकसान "

Post a Comment

Give Your Ideas Here

 

Our Partners

© 2010 All Type Jokes All Rights Reserved Subhash Mahla