ताऊ देवीलाल और "कपल-केस"




यह बात उस समय की है जब ताऊ देवीलाल हरयाणा के मुख्यमंत्री थे । एक बै किसै गाम में दौरे पै जा रहे थे । सब अपनी-अपनी समस्या एक-एक करके बतावण लाग रहे थे ।
एक मास्टरणी का नम्बर आया, ताऊ तैं बोल्ली - "जी, मेरा घरवाला भी मास्टर सै, अर हम दोनूआं के स्कूल घणी दूर-दूर सैं, मेरी बदली (transfer) करवाणी सै" ।
ताऊ बोल्या - "देखांगे बेटी आगै-सी, बदलियां पै तै आजकल रोक लाग रही सै" ।
व मास्टरणी किमैं घणी-ए तावळ में थी, बोल्ली - "जी, म्हारा तै कपल केस (couple case) सै" ।
ताऊ बोल्या - "बावळी, मैं चंडीगढ़ में रहूं सूँ, तेरी ताई तै तेजा-खेड़ा* में पड़ी सै - म्हारा के कपल-केस कोनी?"

तेजा-खेड़ा = चौधरी देवीलाल का पैतृक गांव (सिरसा जिले में)




Share your views...

0 Respones to "ताऊ देवीलाल और "कपल-केस" "

Post a Comment

Give Your Ideas Here

 

Our Partners

© 2010 All Type Jokes All Rights Reserved Subhash Mahla